मतदाताओं के अधिकारों की चोरी नहीं डकैती हो रही है : कांग्रेस नेता भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया। बघेल ने कहा, "चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है और अनेक उदाहरणों से इसे प्रमाणित भी किया जा चुका है। इसके खिलाफ पूरा देश खड़ा है;
By : Deshbandhu Desk
Update: 2025-12-10 06:08 GMT
भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए बयान का किया समर्थन, बोले-"चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है "
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया। बघेल ने कहा, "चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है और अनेक उदाहरणों से इसे प्रमाणित भी किया जा चुका है। इसके खिलाफ पूरा देश खड़ा है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा- राहुल गांधी ने लोकसभा में यह बात रखी है कि आखिर लाखों की तादाद में डुप्लिकेट वोट कहां से आ रहे हैं? इतना ही नहीं , राहुल गांधी ने सबूत भी दिए और बताया -ये सारे उदाहरण हैं जिनके कारण चुनाव प्रभावित हो रहा है।
बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाताओं के अधिकारों की चोरी नहीं डकैती हो रही है। "