छत्तीसगढ़ : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रोटोकॉल ड्यूटी पर तैनात पटवारी की सड़क हादसे में हुई मौत
छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रोटोकॉल ड्यूटी पर तैनात पटवारी की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2025-11-16 12:56 GMT
डिप्टी सीएम के प्रोटोकॉल ड्यूटी पर तैनात पटवारी की सड़क हादसे में मौत
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रोटोकॉल ड्यूटी पर तैनात पटवारी की मौत हो गई।
मृतक की पहचान उत्तम सिंह राज के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अनुसार, डिप्टी सीएम के चिल्फी दौरे से लौटते समय मोड़ पर पटवारी की बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसा इतना तेज़ था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।