बिहार के चर्चित सृजन घोटाले में 8 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र

केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बिहार के भागलपुर में अरबो रुपयों के सृजन घोटाले के मामले में एक व्यक्ति को मृत दिखाते हुए कुल आठ लोगों के खिलाफ आज विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया;

Update: 2017-11-13 23:23 GMT

पटना। केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बिहार के भागलपुर में अरबो रुपयों के सृजन घोटाले के मामले में एक व्यक्ति को मृत दिखाते हुए कुल आठ लोगों के खिलाफ आज विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

ब्यूरो ने यह आरोप पत्र सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री कुमारी की अदालत में भारतीय दंड विधान एवं भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के आरोपों के तहत दाखिल किया। साथ ही एक आवेदन देकर मामले को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत को सौंपे जाने का भी अनुरोध किया, क्योंकि आरोप पत्र भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत ही दाखिल किया गया है जबकि प्राथमिकी केवल भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई थी।

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री कुमारी ने आवेदन को स्वीकार करते हुए मामले को आज ही विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत को सौंप दिया।

आरोपितों में पंकज कुमार झा, हरिशंकर उपाध्याय, पी.के.विश्वास, अजय कुमार पांडेय, सुब्रतो दास, प्रवीण कुमार , रामकृष्ण झा और मनोरमा देवी (मृत) शामिल हैं।

मामला बिहार के भागलपुर जिले में महिला विकास एवं सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की करोड़ों रुपये की राशि का एक आपराधिक षड्यंत्र के तहत जालसाजी एवं धोखाधड़ी पूर्वक गबन का है।

पूर्व में मामले की प्राथमिकी बिहार पुलिस ने भागलपुर के तिलकामांझी थाने में दर्ज की थी जिसके आधार पर सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी आरसी 15/2017 के रुप में दर्ज की है।

Full View

Tags:    

Similar News