प्राचार्य पर अनियमितता का आरोप, हटाने की मांग

छात्रों ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन देकर हायर सेकेंड्री स्कूल सोनगरा की प्राचार्या पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए बताया है कि प्राचार्या 18 वर्ष से पदस्थ है नियमित शाला नहीं आती है;

Update: 2017-09-16 15:07 GMT

भटगांव।  जरही ग्रामीण एवं छात्रों ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन देकर हायर सेकेंड्री स्कूल सोनगरा की प्राचार्या पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए बताया है कि प्राचार्या 18 वर्ष से पदस्थ है नियमित शाला नहीं आती है, जिससे अव्यवस्था का आलम उत्पन्न हो रहा है , साथ ही कभी भी समिति एवं अभिभावक की बैठक नही लिया जाता।

ज्ञापन में आगे बताया गया कि विद्यालय में कम्प्यूटर नहीं है, प्रयोग शाला की सामग्री भी विद्यालय में नहीं है, खेल सामग्री भी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा प्रतिवर्ष राशि दी जाती है उक्त राशि का भी कोई कार्य नहीं कराया गया। प्रति वर्ष छात्रों से फीस लिया जाता है। लोक सुराज अभियान में ग्रामीणों द्वारा चार शिकायत किया गया था पर  कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इनका स्थानांतरण शिव प्रसाद नगर भैयाथान ब्लॉक में कर दिया गया था।

आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा एक तरफा भार मुक्त कर हायर सेकेंडरी स्कूल पंक्षीडांड़ के प्राचार्य नसीम अंसारी को तीन दिन सोनगरा एवं तीन दिन अपने विद्यालय का आदेश किया गया। प्राचार्य अंसारी के आ जाने से व्यवस्था में काफी सुधार हुआ था, परंतु पूर्व प्राचार्य के पुनरू शाला में आ जाने से स्थिति बिगड़ गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि कार्यवाही नही होने पर 18 सितंबर दिन सोमवार से ताला बंद कर आंदोलन करने का ज्ञापन कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को दिया गया है ।

Tags:    

Similar News