उत्तराखंड में नौ आईएएस, पीसीएस के दायित्वों में परिवर्तन
उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन, प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) सवर्ग के तीन और सचिवालय संवर्ग के अभी तक बाध्य प्रतीक्षा सूची में शामिल;
देहरादून । उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन, प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) सवर्ग के तीन और सचिवालय संवर्ग के अभी तक बाध्य प्रतीक्षा सूची में शामिल अपर सचिवों के दायित्व परिवर्तित किये।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आईएएस सुशील कुमार को राजस्व, सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आयुक्त को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया, जबकि चंद्रेश कुमार अपर सचिव, मतगणना, सूचना प्रोघोगिकी, सचिव, हिंदी अकादमी, निदेशक, भाषा संस्थान तथा परियोजना निदेशक के अलावा अपर सचिव, गन्ना-चीनी, भाषा तथा प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
इसके साथ ही, रणवीर सिंह, अपर सचिव, परिवहन, आयुक्त, आबकारी एवं प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम से आबकारी, आयुक्त की जिम्मेदारी छीनी गई औऱ अपर सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीसीएस राजेंद्र प्रसाद, अपर सचिव, गृह एवं अपर महानिदेशक, कारागार से यह विभाग वापस लेकर, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी की जिम्मेदारी सौंपी गयी। श्री यादव 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पीसीएस मेहरबान बिष्ट को अपर सचिव, मुख्यमंत्री, उद्यान, दुग्ध विकास और महिला डेयरी, राजस्व, खनन निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण, निदेशक, खनन तथा महानिदेशक सूचना से अपर सचिव, उद्यान तथा दुग्ध विकास एव महिला, डेयरी की जिम्मेदारी वापस ली गयी और अपर सचिव सूचना बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त, सचिवालय सेवा के अपर सचिव स्तर के तीन अन्य अधिकारियों को भी दायित्व सौंप दिये गये हैं। यह तीनों अभी तक अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे।