एटीएम कार्ड बदलकर रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी को डेढ़ लाख की चपत
एटीएम कार्ड बदलकर एक सेवानिवृत्त सीएसईबी कर्मी से 1 लाख 58 हजार की धोखाधड़ी की गई है
कोरबा-दर्री। एटीएम कार्ड बदलकर एक सेवानिवृत्त सीएसईबी कर्मी से 1 लाख 58 हजार की धोखाधड़ी की गई है।
दर्री थाना अंतर्गत बरादापारा लाटा के मकान क्रमांक 891 में निवासरत् सेवानिवृत्त सीएसईबी कर्मचारी रामबाबू साहू पिता स्व. रामदेव साहू 27 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे साडा कालोनी के पेट्रोल पंप परिसर में स्थित एटीएम बूथ में रकम निकासी करने पहुंचा था।
एटीएम बूथ में दो युवक उसके पीछे खड़े हुए थे। रामबाबू को एटीएम आपरेट करने में परेशानी हो रही थी जिसे देखकर दोनों युवकों ने मदद की पेशकश की। रामबाबू ने उन पर यकीन कर एटीएम कार्ड उन्हें दे दिया।
एक युवक ने कार्ड लेकर रामबाबू को रकम निकालकर दिया। इसी दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर रूपए निकाल लिए। अगली सुबह रामबाबू एचटीपीपी शापिंग सेंटर के पासबुक प्रिन्टिंग मशीन में एंट्री कराने पहुंचा तो खाते से 1 लाख 58 हजार रुपए आहरित कर लिए जाने की जानकारी मिली।
रामबाबू की रिपोर्ट पर पुलिस धारा 420, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।