वैज्ञानिकों के समर्पण से ही चंद्रयान मिशन सराहनीय : विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को चंद्रयान मिशन में शामिल वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण से ही देश इतनी अच्छी उपलब्धि हासिल कर सका है;

Update: 2019-09-08 00:54 GMT

तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को चंद्रयान मिशन में शामिल वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण से ही देश इतनी अच्छी उपलब्धि हासिल कर सका है।

श्री विजयन ने एक ट्वीट कर कहा, “ जो वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का हिस्सा रहे हैं, उनके समर्पण से ही यह संभव हो सका और मौजूदा कठिनाइयों को दूर कर लिया जाएगा। वह दिन दूर नहीं है जब वे अपने प्रयासों के नतीजों को हासिल कर सकेंगे।”

उन्होंने कहा,“भविष्य में उनके प्रयासों के लिए हमारी तरफ से शुभकामनाएं और हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस भरोसे को साझा करना चाहते हैं कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में बेहतर नतीजे आने वाले हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News