पंजाब सरकार राज्य को खतरनाक दिशा में ले जा रही : सुनील जाखड़
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रदेश में बढ़ती असुरक्षा और हालिया घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की;
चंडीगढ़। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को प्रदेश में बढ़ती असुरक्षा और हालिया घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंजाब आज ऐसी स्थिति का सामना कर रहा है, जो राज्य के सबसे कठिन दौर में भी देखने को नहीं मिली थी।
जाखड़ ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सरकार राज्य को खतरनाक दिशा में ले जा रही है। अपराधियों में सरकार का भय पूरी तरह समाप्त हो चुका है और मुख्यमंत्री खुद किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ हैं, क्योंकि वे दिल्ली में बैठे नेताओं के डर से स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर पाते।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन से लेकर स्कूल को उड़ाने को लेकर मिल रही धमकियां और प्रशासन का त्वरित निर्णय लेने में असफल होना राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं।
सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पहले पुलिस स्टेशन उड़ाने की धमकियां मिली थीं, इसलिए स्टेशन की दीवारें ऊंची कर दी गई थीं। अब स्कूलों को भी ऐसे ही धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के सबसे बुरे दौर में भी ऐसी बातें कभी नहीं सुनी गईं। अनुभवहीन 'आप' सरकार पंजाब को खतरनाक दिशा में ले जा रही है। अपराधियों में सरकार का डर पूरी तरह खत्म हो गया है और मुख्यमंत्री दिल्ली वालों के डर से खुद कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं।"
बता दें कि शुक्रवार को ही अमृतसर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई। स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अमृतसर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के कुछ स्कूलों को संदिग्ध ईमेल मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी स्कूलों में एक राजपत्रित अधिकारी तैनात किया गया है। साइबर पुलिस थाना युद्धस्तर पर ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटा है।