चरखी दादरी बस हादसे पर सीएम सैनी ने जताया दुख, परिवारों को मदद का भरोसा
हरियाणा के झज्जर जिले के कालियावास गांव के पास हुई बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है;
हरियाणा बस दुर्घटना में छात्रा की मौत, सीएम सैनी ने दिए राहत के निर्देश
- दादरी बस हादसे पर शोक, सरकार ने घायलों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान
- सीएम सैनी बोले- दुःखद समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है सरकार
- हादसे में छात्रा की मौत, 31 घायल; मुख्यमंत्री ने संवेदना और मदद का आश्वासन दिया
चंडीगढ़। हरियाणा के झज्जर जिले के कालियावास गांव के पास हुई बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। यह हादसा चरखी दादरी के एक निजी स्कूल की बस और हरियाणा राज्य परिवहन की बस के बीच हुआ, जिसमें एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हुए थे। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुर्घटना में घायल बच्चों और अन्य घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने दिवंगत छात्रा के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों को 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। इसके अलावा, दुर्घटना में उपचाराधीन 8 घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
चरखी दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "चरखी दादरी जिले के गांव भागवी-कालियावास के निकट रोडवेज बस एवं आर्यन्स मॉडल स्कूल की बस के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ईशिका पुत्री विजय, निवासी दादरी की असमय एवं अत्यंत दुखद मृत्यु तथा इस हादसे में अनेक मासूम बच्चों, स्कूल स्टाफ और रोडवेज सवारियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक, मर्माहत करने वाला और हृदयविदारक है। इस दुःखद घटना से संपूर्ण क्षेत्र शोक एवं गहन संवेदना में डूबा हुआ है।"
उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्ची ईशिका की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हम सभी घायल बच्चों, स्कूल स्टाफ एवं रोडवेज सवारियों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं तथा उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इस कठिन एवं दुखद समय में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।