चंडीगढ़: निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में दो अधिकारी निलंबित

 चंडीगढ़ के निकट पंजाब के ज़ीरकपुर में पीर मुछल्ला इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में तीन अधिकािरियों को निलंबित के आदेश दिये गये है। ;

Update: 2018-05-29 17:59 GMT

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के निकट पंजाब के ज़ीरकपुर में पीर मुछल्ला इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में तीन अधिकािरियों को निलंबित के आदेश दिये गये है। 

यह जानकारी निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज यहां एक बयान में दी । इनमें अधीक्षक बलविन्दर सिंह, जूनियर इंजीनियर राजीव कुमार और अनिल शर्मा शामिल हैं । इस मामले में पाँच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए निकाय निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी जिसमें मोहाली के उपायुक्त, मुख्य सतर्कता अधिकारी , मुख्य अभियंता ,पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पैक) के प्रतिनिधि शामिल थे।

उन्होंने बताया कि कमेटी की तकनीकी रिपोर्ट में पता चला है कि निर्माण कार्य में खामियों के कारण इंपीरियल गार्डन बिल्डिंग गिरी । बिल्डिंग मालिकों ने काम शुरू करने की जानकारी नगर परिषद ज़ीरकपुर को नहीं दी थी। नगर कौंसिल के अधिकारियों ने भी डयूटी में लापरवाही करते हुये बिल्डिंग के निर्माण के दौरान चैकिंग या निगरानी नहीं की जिसके आरोप में इन अधिकारियों को निलंबित कर उन्हें चार्जशीट जारी करने के आदेश दिये हैं।

 सिद्धू ने कहा कि इसके अलावा काम की निगरानी वाले पाँच अन्य अधिकारियों को डयूटी में लापरवाही बरतने के अारोप में कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं । काम में लापरवाही तथा भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा ।

Tags:    

Similar News