बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चंचल सिंह के खिलाफ आरोप तय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कांग्रेसी नेता चंचल सिंह के खिलाफ आज जौनपुर की एक अदालत में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोप तय किये गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-16 17:15 GMT
जौनपुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता चंचल सिंह के खिलाफ आज जौनपुर की एक अदालत में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोप तय किये गये।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकारी कार्य मे बाधा डालने के मामले में चंचल सिंह अदालत में पेश हुए। एसीजेएम पंचम अमर सिंह की अदालत ने आरोप तय करते हुए साक्ष्य के लिए गवाह तलब किया और सुनवाई के लिए चार जनवरी की तिथि नियत की ।
गौरतलब है कि चचंल पर दो मार्च 1982 को विकास खंड कार्यालय बदलापुर में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गालियां और धमकी देने का आरोप है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी टीडी गौर ने चंचल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।