ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 72 पदक लेकर रायन स्कूल बना चैम्पियन
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट का पलेक्स में आयोजित गौतमबुद्ध ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के आठ स्कूलों से 430 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-28 16:29 GMT
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट का पलेक्स में आयोजित गौतमबुद्ध ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के आठ स्कूलों से 430 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रायन ग्रेटर नोएडा से 70 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता की।
इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 72 पदक जिसमें 30 स्वर्ण, 20 कांस्य और 22 रजत पदक के साथ रायन ग्रेनो स्कूल प्रथम स्थान हासिल किया। पूरे प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रतिभागी खिलाड़ियों की उपलब्धि को देखते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सभी को बधाई दी।