रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने चेम्बर ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स   ने आज केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाकात कर ज्ञपन सौपा;

Update: 2021-02-08 08:37 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने आज केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाकात कर ज्ञपन सौपा। जिसमे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंटरनेशनल की डायरेक्ट फ्लाइट जो दुबई,सिंगापुर,थाइलैंड की जरूरत है रायपुर एयरपोर्ट हमेशा प्रथम स्थान रहता है।

छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्यो से भी यात्री रायपुर से यात्रा करते है रायपुर से पूना, रायपुर से भुवनेश्वर, रायपुर से जयपुर रायपुर से कोचीन इन रूटों में जल्द फ्लाइट शुरू किया जाए ।मंत्री ने आश्वासन दिया  इस पर जल्द  निर्णय लिया जाएगा ।

कोविद की स्थिति में रायपुर एयरपोर्ट एक अच्छे स्थान पर है।चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल  में कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ,प्रितेश गांधी शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News