छग : मेगा इंटीग्रेटेड कॉरीडोर ब्लॉक, 8 गाड़ियां का परिचालन रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोलकाता-मुंबई रेल मार्ग पर उरकुरा-दाधापारा रेलवे स्टेशन के बीच, मेगा इंटीग्रेटेड कॉरीडोर ब्लॉक के कारण आठ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा;
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोलकाता-मुंबई रेल मार्ग पर उरकुरा-दाधापारा रेलवे स्टेशन के बीच, मेगा इंटीग्रेटेड कॉरीडोर ब्लॉक के कारण आठ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। मेगा इंटीग्रेटेड कॉरीडोर ब्लॉक का निर्णय तीनों लाइनों अप, डाउन और मिडिल लाइन पर आवश्यक रखरखाव के लिए लिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक, शिव कुमार पंवार ने कहा, "12 नवम्बर, तीन और 24 दिसंबर को डाउन लाइन को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान 12 नवंबर, तीन और 24 दिसंबर को 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन में समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा।"
उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर, तीन और 24 दिसम्बर (प्रत्येक रविवार) को 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगुड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर और रायपुर के मध्य रद्द रहेगी। 12 नवम्बर, तीन और 24 दिसम्बर (प्रत्येक रविवार) को 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रायपुर और बिलासपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।
पंवार ने कहा कि 12 नवम्बर, तीन और 24 दिसम्बर को 68719 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 12 नवम्बर, तीन और 24 दिसम्बर को 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी, इसी कारण प्रत्येक सोमवार को 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि पांच, 19, 26 नवम्बर तथा 10, 17 और 31 दिसम्बर को अप और मिडिल लाइन पर लिए जा रहे ब्लॉक के कारण 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन पर समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी झारसुगुड़ा एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
पंवार ने कहा, "10, 17 और 31 दिसम्बर (प्रत्येक रविवार) को 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगुड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी। पांच, 19, 26 नवम्बर, 10, 17 और 31 दिसम्बर (प्रत्येक रविवार) को 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी, इसी कारण प्रत्येक सोमवार को 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।"
उन्होंने कहा कि बिलासपुर और रायपुर के बीच यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक के दिन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर और बिलासपुर के मध्य पैंसेंजर के रूप में चलाया जाएगा और इस खंड में आने वाले सभी स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव दिया जाएगा।