स्टील कारोबारी के निवास में सीजी जीएसटी का छापा

राजधानी के  झूलेलाल चौक नहरपारा स्थित बजरंग बली इंटरप्राइजेस सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की हैं;

Update: 2021-11-12 10:24 GMT

रायपुर। राजधानी के  झूलेलाल चौक नहरपारा स्थित बजरंग बली इंटरप्राइजेस सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की हैं। टीम के 8 सदस्य मौके पर मोैजूद है जो दस्तावेज की जांच कर रहे हेै सूत्रों के मुताबिक कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच हो रही हैं।

स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल से कई घंटों से पूछताछ चल रही हैं कारोबारी के द्वारा लाखों रूपये जीएसटी चोरी किए जाने आशंका है इधर छापे की खबर से स्टील कारोबारियों में हडंकप मचा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News