संपत्ति बिक्री और खरीद पर ‘सेस’ एक प्रतिशत लगेगा: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार ने संपत्ति बिक्री एवं खरीद पर लगने वाले तीन प्रतिशत ‘सेस’ यानि उपकर को घटाकर एक प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-07 16:20 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार ने संपत्ति बिक्री एवं खरीद पर लगने वाले तीन प्रतिशत ‘सेस’ यानि उपकर को घटाकर एक प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
आधिकारिक जानकारी में श्री चौहान ने कहा कि कोविड 19 की परिस्थितियों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाना आवश्यक था। हर व्यक्ति का अपने घर का सपना होता है। प्रदेश में रियल स्टेट क्षेत्र में भी कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी।