कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा देश की रक्षा कर सकती है : तेलंगाना उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा देश की रक्षा कर सकती है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि धार्मिक नफरत की राजनीति समाज को लंबे समय तक एकजुट नहीं रख सकती।;

Update: 2025-12-28 10:32 GMT

कांग्रेस की विचारधारा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी : तेलंगाना उपमुख्यमंत्री

खम्मम। तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा देश की रक्षा कर सकती है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि धार्मिक नफरत की राजनीति समाज को लंबे समय तक एकजुट नहीं रख सकती।

गौरतलब है कि विक्रमार्क कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर खम्मम के जिला कांग्रेस कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की शुरुआत के एक ऐतिहासिक दिन के तौर पर याद करते हुए कहा कि पार्टी ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया और ऐसे समय में भारत की आजादी की नींव रखी जब देश की दौलत और संसाधन लूटे जा रहे थे।

उन्होंने चिंता जताई कि अब राजनीतिक फायदे के लिए समाज को धार्मिक और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश हो रही हैं और ऐसी कोशिशें खतरनाक हैं।

उपमुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने और खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे गरीबों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भूख को रोकने और रोजी-रोटी की सुरक्षा पक्की करने के लिए इस योजना के लिए एक लाख करोड़ रुपये दिए थे और केंद्र पर राज्यों पर बोझ डालने और कार्यक्रम को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने की कोशिशों को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अपील पर पार्टी के द्वारा गरीबों के हितों की रक्षा के लिए गांव-गांव जाकर अपनी लड़ाई तेज करने की बात दोहराई। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए घोषणा की कि 26 जनवरी को पूरे तेलंगाना में एक बड़ा कांग्रेस झंडा महोत्सव मनाया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News