गोरक्षकों के खिलाफ एडवाइजरी वापस ले केन्द्र सरकार : तोगडिया
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने आज कहा कि केन्द्र सरकार को गोरक्षकों के विरूद्ध जारी की गई ’’ऐडवाइजरी’’ वापस लेनी चाहिए। ;
मथुरा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने आज कहा कि केन्द्र सरकार को गोरक्षकों के विरूद्ध जारी की गई ’’ऐडवाइजरी’’ वापस लेनी चाहिए। तोगडिया ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इस मामले में गाय काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी जबकि कार्रवाई गोरक्षकों के खिलाफ की जा रही है।
गाय को बचाने वाले गोरक्षकों के खिलाफ केन्द्र सरकार का जारी किया गया आदेश गलत है। उनसे पूछा गया था कि केन्द्र सरकार की ‘ऐडवाइजरी’ जारी होने के बाद जिस प्रकार गोरक्षक बैकफुट पर आ गए हैं उससे गोहत्या बढ़ गई है।
इसे रोकने तथा गोरक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्या आपकी कोई कार्य योजना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि केन्द्र सरकार का आदेश गलत है तथा अभी तक ऐसा आदेश कभी नही दिया गया।
इस आदेश को तुरंत ही वापस लेना चाहिए।
केन्द्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद राम मंदिर निर्माण के लिए कुछ नही किया जाने संबंधी सवाल पर विहिप नेता ने कहा कि मंदिर निर्माण का निर्णय लेने में एक सप्ताह का समय भी बहुत है। संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर एक घंटे में निर्णय लिया जा सकता है।
तोगडिया ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद जिस प्रकार सात देशों के नागरिकों को अपने देश में प्रवेश रोकने का आदेश देने में एक मिनट का भी समय नही लगाया इसी प्रकार मंदिर निर्माण पर भी निर्णय लिया जा सकता है। इसी श्रंखला में जब उनसे यह पूछा गया कि क्या विहिप मंदिर निर्माण के लिए कुछ करेगा तो उन्होंने नपा तुला उत्तर ’’करेंगे’’ कहकर दिया।