किसानों के हित में काम करे केंद्र सरकार: उप राष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने केंद्र और राज्य सरकारों से किसानों के हित में काम करने का आह्वान करते हुए बुधवार को भरोसा जताया कि विरोध कर रहे किसानों के मुद्दों को जल्द ही तर्कसंगत समाधान तलाश लिया जाएगा;

Update: 2020-12-16 16:03 GMT

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने केंद्र और राज्य सरकारों से किसानों के हित में काम करने का आह्वान करते हुए बुधवार को भरोसा जताया कि विरोध कर रहे किसानों के मुद्दों को जल्द ही तर्कसंगत समाधान तलाश लिया जाएगा।

उप राष्ट्रपति नायडू ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान और सरकार दोनों बातचीत करने के इच्छुक हैं और संबंधित मुद्दों का जल्दी ही समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बाधा मुक्त बाजार उपलब्ध कराना लंबे समय से एक मांग रही है। देश का विकास किसान के विकास से जुड़ा है इसलिए हर किसी को किसान का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने किसानों की सराहना करते हुए कहा कि काेराना महामारी के दौरान उन्होंने रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन किया है।

उन्होंने कहा कि किसानों की जरुरतों को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करना चाहिए। उन्हें फसलों की उचित कीमताें के अलावा समय पर सस्ती पूंजी भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए। सभी क्षेत्रों में प्रशीतन गृह बनायें जाने चाहिए जिससे कृषि उत्पादों की बरबादी रोकी जा सकी।

Tags:    

Similar News