केन्द्र सरकार को टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए: अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार को अब टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए;
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाने की अनुमति देने के निर्णय के मद्देनजर अब टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।
केन्द्र सरकार के देश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोराना का टीका लगाने की घोषणाा के बाद अशोक गहलोत ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि अंत में केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी
Finally the Central govt has relented & taken decision to allow everyone above 18 to be vaccinated.
The Central govt should now ensure adequate availability of vaccines so that people above the age of 18 years can be vaccinated asap.
उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में राज्यों में टीका वितरण के लिए एक तर्कसंगत और पारदर्शी रणनीति की आशा करते हैं।
We look forward to a rational & transparent strategy for vaccine distribution among states in the coming days.
उधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण प्रारम्भ होने जा रहा है। वहीं वैक्सीन निर्माता से अब राज्य सरकार सीधे तय कीमत पर टीका खरीद सकती है। इससे हमारे मुख्यमंत्री की शिकायत भी दूर हो जाएगी। उन्होंने सभी वयस्कों से कोराना का टीका लगाने का आग्रह किया।
डा पूनियां ने कहा कि आज हमारे देश ने पूरे विश्व में कोविड-19 से लड़ने में सर्वाधिक सफलतम मापदंड पेश किए हैं, चाहे पूरे विश्व को वैक्सीन सप्लाई करना हो फिर चाहे अपने देश में 12 करोड़ से अधिक लोगों को अभी तक वैक्सीन लगाना हो। ऐसे मे राजनीति लाभ के लिए अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए।