केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टरों को पुनर्जीवित किया: भूपेंद्र सिंह

मध्यप्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टरों को पुनर्जीवित करने का काम किया है, जोकि पांच वर्ष पूर्व धीरे-धीरे बंद होने की कगार पर आ गए थे;

Update: 2018-09-15 16:43 GMT

सागर।  मध्यप्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टरों को पुनर्जीवित करने का काम किया है, जोकि पांच वर्ष पूर्व धीरे-धीरे बंद होने की कगार पर आ गए थे। 

सिंह आज बुदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सुविधा केंद्र के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में तो हर दिन कोई न कोई घोटाला सामने आता था। पिछले साढ़े चार वर्षो में ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है। एक समय आ गया था कि पब्लिक सेक्टर के दूरदर्शन, दूरसंचार, डाकघर बंद होने की कगार पर आ गए थे। इनको मोदी सरकार ने मजबूत किया। डाकघर को बैकिंग सेक्टर में करने का निर्णय लिया गया जो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों के समान कार्य करेंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने की। इस मौके पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर अभय दरे आदि भी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News