केन्द्र सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने के खिलाफ नहीं : रेड्डी

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि केन्द्र सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने के खिलाफ नही है

Update: 2022-09-13 21:23 GMT

हैदराबाद। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि केन्द्र सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने के खिलाफ नही है।

श्री किशन रेड्डी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब राज्य सरकार किसानों को मुफ्त बिजली आपूर्ति देना चाहती है तो केन्द्र कोई आपत्ति नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का इरादा बिजली सेक्टर में सुधारों को अपनाने का है जिससे कि राज्यों में डिस्कॉम को बढ़ती देनदारियों से बाहर निकाला सुनिश्चित करना है और बिजली विभाग के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके।

उन्होंने कहा कि सत्तारुढ टीआरएस पार्टी के नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य के हर विकास गतिविधि में केन्द्र का योगदान होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार जानबूझकर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के राज्य में दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं करती है।

Full View

Tags:    

Similar News