केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के लिए कटिबद्ध हैं: सीतारमण

उत्तर प्रदेश में रक्षा गलियारे के निर्माण के प्रति केन्द्र सरकार के संकल्प को दोहराते हुये रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने के लिये गुणवत्तायुक्त रक्षा उपकर;

Update: 2018-08-11 16:29 GMT

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में रक्षा गलियारे के निर्माण के प्रति केन्द्र सरकार के संकल्प को दोहराते हुये रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने के लिये गुणवत्तायुक्त रक्षा उपकरणों की आपूर्ति भारतीय सेना को करने के साथ ही इसके निर्यात पर भी जोर दिया जाना चाहिये। 

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के संबंध में बैठक। #UPDefenceCorridor https://t.co/HVUE7dIUvT

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 11, 2018


 

सुश्री सीतारमण ने शनिवार को ताला नगरी में आयोजित डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के लिए कटिबद्ध हैं।

भारत निर्माण में सेना की अहम भूमिका है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर सरकार हर महीने कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित करेगी। 

रक्षा उपकरणों के निर्यात पर जोर देते हुये रक्षामंत्री ने निवेशकों से कहा “ जितना आप थल सेना और वायुसेना को आपूर्ति कर रहे हैं, उतना निर्यात भी करें। हम दस साल तक आपको ऑर्डर देंगे। टेस्ट के बाद क्वालिटी ठीक होने पर हम भी आपका उत्पाद लेंगे। मार्केट में आपका क्वालिटी प्रोडक्ट दस साल तक लेंगे। ”

यू.पी. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को प्रिंट मीडिया में विस्तार से कवर किया गया।

आज (11 अगस्त) को अलीगढ़ में होंगी कई परियोजनाएं लांच pic.twitter.com/XJZyuALh4e

— Defence Production India (@DefProdnIndia) August 11, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News