राफेल लडाकू विमान खरीद में केन्द्र सरकार ने किया करोड़ों का घोटाला: कांग्रेस
राफेल लडाकू विमान खरीदी मामले में एक बार फिर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए करोड़ों रुपये के घोटाले का अारोप लगाया है;
नागपुर। राफेल लडाकू विमान खरीदी मामले में एक बार फिर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए करोड़ों रुपये के घोटाले का अारोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार ने 526 करोड़ रुपये में प्रति राफेल लडाकू विमान का सौदा किया था जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खारिज करते हुए दूसरा समझौता किया जिसमें प्रति राफेल का दाम बढ़कर 1670 करोड़ रुपये हो गये।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के समझौते के अनुसार विमान के निर्माण का ठेका हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दिया गया था लेकिन पीएम मोदी इसका ठेका अनिल अंबानी के रिलायंस डिफेंस को दिया है।
उन्होंने कहा कि एचएएल को अर्जित होने वाला लाभ अब फ्रांस के डसॉल्ट और रिलायंस डिफेंस इंडस्ट्री को जायेगा। उन्होंंने कहा कि विमान निर्माण का लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका और लंबे समय तक रखरखाव के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ठेका एचएएल के बजाय रिलायंस डिफेंस को दिया गया।
चतुर्वेदी ने मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 2019 के लोकसभा के चुनाव में यदि कांग्रेस जीत कर आती है ताे इस समझौते पर पुनर्विचार किया जायेगा।