सिरसा में बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूंका केंद्र सरकार का पुतला
हरियाणा के सिरसा में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल व डीजल के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका;
सिरसा । हरियाणा के सिरसा में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल व डीजल के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
डा.भीमराव अम्बेडकर चौक पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आप के जिलाध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र कुमार ने किया।
एडवोकेट कुमार ने इस अवसर पर आरोप लगाया कि कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की इस समय 55 डॉलर प्रति बैरल के करीब है और अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत सरकार को 30 रूपये प्रति लीटर पेेट्रोल खरीद लागत पर मिलता है परंतु हमारे देश में पेट्रोल की कीमत 80 से 88 रूपये है जो जनता के साथ धोखा है जिससे स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार पूंजीपतियों और पेट्रोलियम कंंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता की जेबों पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब 119 डॉलर प्रति बैरल थी, उस समय भारत में पेट्रोल कीमत 72 रूपये प्रति लीटर थी परन्तु मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में 60 फीसदी की कमी आने के बावजूद हमारे देश में तेल की कीमतें बढ़ रही हैं।