केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां आम लोगों के लिए घातक : सिंघवी

कांग्रेस ने सरकार की आर्थिक नीतियों को विकास के लिए घातक करार देते हुए कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी को लागू करने जैसे हड़बड़ी में लिए गए फैसलों के कारण देश के समक्ष आर्थिक संकट का माहौल पैदा हो रहा है;

Update: 2017-09-18 19:12 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को विकास के लिए घातक करार देते हुए आज कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी को लागू करने जैसे हड़बड़ी में लिए गए फैसलों के कारण देश के समक्ष आर्थिक संकट का माहौल पैदा हो रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां आम लोगों के लिए घातक साबित हो रही हैं।

इन नीतियों के कारण देश आर्थिक संकट की तरफ बढ़ रहा है और निवेश, निर्यात, नौकरियां और सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) की दर घट रही है।

सिर्फ मुद्रास्फीति और वित्तीय घाटे की दर बढ़ रही है जिसका सीधा असर जन सामान्य पर पड़ रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिना सोचे समझे नोटबंदी जैसे फैसले ले रही है जिसके कारण आम आदमी के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाता है।

इसी तरह से वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) जैसी अच्छी कर प्रणाली में मोदी सरकार ने जल्दबाजी की और बिना तैयारी के इसे लागू कर दिया जिसके कारण देश का कारोबारी और जन सामान्य संकट में फंस गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार आर्थिक फैसले श्रेय लेने के लिए बिना और तैयारी के कर रही है जिसके कारण देश का जन सामान्य आर्थिक संकट में आ रहा है।

उन्होंने कहा कि जल्दबाजी के फैसले सामान्य कारोबार के साथ ही उद्योगों और निर्माण क्षेत्र के लिए भी घातक साबित हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News