ओआईसी में रणनीति विफल होने की जवाब दे केंद्र सरकार: कांग्रेस

ओआईसी में कश्मीर के संबंध में पारित प्रस्ताव पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की

Update: 2019-03-03 13:48 GMT

नयी दिल्ली। इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) में कश्मीर के संबंध में पारित प्रस्ताव पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति विफल हो गयी है और इस मुद्दे पर उन्हें जवाब देना चाहिए। 

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी की कूटनीतिज्ञ जीत कूटनीतिज्ञ हार में बदल गयी है।

उन्होेंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री को ओआईसी में भारत के खिलाफ इसी तरह के अस्वीकार्य आरोप के लिये भेजा था। प्रधानमंत्री को इस पर राष्ट्र को जवाब देना चाहिए।

खबरों के अनुसार ओआईसी में कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित हनन पर के प्रस्ताव पारित किया गया है। इसे भारत ने खारिज करते हुए कहा कि यह भारत का अंदरुनी मामला है। 

Full View

Tags:    

Similar News