केन्द्रीय एजेन्सियों का ‘कठपुतली’ की तरह इस्तेमाल हो रहा: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम के दिल्ली तथा चेन्नई ठिकानों पर एयरसेल-मेक्सिस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को दुर्भावनापूर्ण तथा बदले की कार्रवाई;

Update: 2018-01-13 15:18 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम के दिल्ली तथा चेन्नई ठिकानों पर एयरसेल-मेक्सिस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को दुर्भावनापूर्ण तथा बदले की कार्रवाई करार देते हुए आज आरोप लगाया कि राजनीतिक बदले के लिए केन्द्रीय एजेन्सियों का ‘कठपुतली’ की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस छापेमारी पर एक टेलीविजन चैनल से अपनी प्रतिक्रिया में कहा उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ इस दुर्भावनापूर्ण तथा बदले की कार्रवाई पर हैरानी नहीं है।

उन्होंने कहा , “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार विपक्ष से बदला लेने के लिए हर रोज प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो का कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रही है। ”

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने चिंदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित पांच ठिकानों पर छापेमारी की है। 

Full View
 


 

Tags:    

Similar News