सीएमबी गठन में देरी हुई तो केंद्र को भुगतने होंगे नतीजे: नारायणसामी

 पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने केन्द्र को आज आगाह किया कि यदि वह कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन में देरी करता है तो उसे नतीजे भुगतने पड़ेंगे।;

Update: 2018-03-10 16:06 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने केन्द्र को आज आगाह किया कि यदि वह कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन में देरी करता है तो उसे नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके पुड्डुचेरी दौरे के वक्त सीएमबी गठन की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सीएमबी के गठन के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है और इस पर अब और चर्चा न करने के निर्देश दिये हैं, इसके मद्देनजर सरकार ने मुख्य सचिव और एक अन्य सचिव को केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव की ओर शुक्रवार को बुलाई गयी बैठक में शामिल होने को कहा है।
 नारायणसामी ने कहा कि पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल ने तत्काल सीएमबी गठन की मांग की है जबकि कर्नाटक ने इसके लिए तैयारियां करने का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की इस रणनीति की कड़ी आलोचना की जानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि दो दिनों पूर्व उनकी ओर से यहां बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने केन्द्र पर सीएमबी के गठन के लिए दबाव बनाने और कराईकल क्षेत्र के लिए सात अरब घन फुट पानी देने की मांग को लेकर एकजुटता प्रदर्शित की थी। केन्द्र को सीएमबी और कावेरी जल नियामक आयोग अब बिना देरी किये गठित कर देना चाहिए।
 

Tags:    

Similar News