केन्द्र बंगाल में केन्द्रीय टीमें भेजने का ब्योरा साझा करे : ममता

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से इसके लिए मानदंडों की जानकारी देने का आग्रह करती हूं;

Update: 2020-04-21 02:13 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव की हकीकत जानने के लिए कोलकाता सहित राज्य के सात जिलों में दो इंटरमिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) भेजने के संबंध में ब्यौरा साझा करने की मांग की है।

इससे पहले दिन में एक समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट की थी कि कोरोना महामारी के बाद उत्पन्न स्थिति और लोगों पर इसके प्रभाव जानने के लिए जल्द ही पांच सदस्यीय दो केंद्रीय टीम पश्चिम बंगाल के सात जिलों का दौरा करेंगी।
सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर कहा,“ हम सभी केन्द्र सरकार की ओर से कोविड-19 के लिए विशेष रूप से दिए गए समर्थन और सुझावों का स्वागत करते हैं। केंद्र आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत पश्चिम बंगाल सहित देश के चुनिंदा जिलों में आईएमसीटी तैनात करने का प्रस्ताव दे रही है, जो अभी तक स्पष्ट नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से इसके लिए मानदंडों की जानकारी देने का आग्रह करती हूं। उन्होंने कहा जब तक मैं जानूंगी नहीं तब तक मुझे डर लगा रहेगा और हम इस पर आगे नहीं बढ़ पाएंगे क्योंकि बिना वैध कारणों के यह संघवाद की भावना के अनुरूप नहीं हो सकता है।”

दोनों टीमें कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति और लोगों पर पड़े इसके प्रभाव तथा राज्य सरकार के कदमों के साथ-साथ पूर्णबंदी को लागू करने पर बीमारी पर अंकुश लगाने के प्रयासों का अध्ययन करेंगी।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय अतिरिक्त सचिव के अगुवाई में दो टीमों को गठन किया जिसमें प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य होंगे। जो लोगों के साथ-साथ अधिकारियों और अन्य से बात करेंगी कोरोना प्रभावित स्थलों को अध्ययन करेंगी।
आईएमसीटी की पहली टीम में रक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव अपर्बा चंद्रा हॉटस्पॉट्स कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और मेदिनीपुर का दौरा करेंगे।

दूसरी टीम में मानव संसाधन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुडी और कलिम्पोंग को दौरा करेंगे।

गृह मंत्रालय ने राज्यों को पहले से ही पूर्णबंदी को सख्ती से लागू करने और महामारी को हराने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है। कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिले को कोरोना मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है।
ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि केन्द्रीय टीमें सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News