केंद्र ने पंचायत चुनाव हिंसा पर पश्चिम बंगाल से मांगी रिपोर्ट

केन्द्र सरकार ने पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से इस बारे में विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है। ;

Update: 2018-05-14 17:40 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से इस बारे में विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है। 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केन्द्र ने हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार से इनके बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। राज्य सरकार से यह बताने के लिए भी कहा गया है कि हिंसा की घटनाओं को रोकने और स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाये गये हैं। केन्द्र ने यह भी पूछा है कि चुनाव को देखते हुए किस तरह के एहतियाती इंतजाम किये गये थे। 

राज्य मतदान के दौरान कई इलाकों से हिंसा और आगजनी की रिपोर्ट मिली हैं। नादिया,नाताबाडी,कूच बिहार, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों से हिंसा की सबसे अधिक घटनाएं हुई हैं। उत्तर 24 परगना में अमदंगा के साधनापुर में देशी बम फटने से कम से कम 20 लोग घायल हो गये। 

Tags:    

Similar News