केतली पर सिक्की कला बनी आकर्षण का केंद्र

राजधानी के आईएनए दिल्ली हाट में 15 दिवसीय बिहार उत्सव 2018 में पटना से आई सुनिता के एप्लिक ब्लॉक एवं सिक्की कला को खूबसूरती से केतली पर उकेर कर मेले में आए लोगों को अपनी ओर बखूबी आकर्षित कर रही है;

Update: 2018-03-30 13:45 GMT

नई दिल्ली।  राजधानी के आईएनए दिल्ली हाट में 15 दिवसीय बिहार उत्सव 2018 में पटना से आई सुनिता के एप्लिक ब्लॉक एवं सिक्की कला को खूबसूरती से केतली पर उकेर कर मेले में आए लोगों को अपनी ओर बखूबी आकर्षित कर रही है।

वहीं मिथिला पेंटिंग एवं मंजूषा पेंटिंग की फ्यूजन कला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में हर स्टाल पर कुछ न कुछ ऐसा है जो आपको अपनी ओर आकर्षित जरूर करेगा।
सुनिता ने बताया कि उन्होने दिल्ली के एक संस्थान से टैक्सटाइल डिजाइनिंग का कोर्स किया और वह  2010 से  बिहार उत्सव में हिस्सा ले रही है। वह मूलत: बिहार की कला को आगे बढ़ाने में प्रयासरत हैं। उन्हे ब्लॉक प्रिंटिग में राज्स पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह कमल और मंजुशा समेत कई अन्य तरह से कपों पर छपाई का काम करती है, बिहार उत्सव में लोग इनके काम को पसंद कर रहे हैं। 

दिल्ली हाट में बिहार उत्सव 2018 का आयोजन बिहार सरकार उद्योग विभाग और बिहार सरकार के बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाडा की ओर से 31 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। बिहार स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम बिहार की संस्कृति, परंपरा, कला, पर्यटन को दर्शाता है। इस अवसर पर हेंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम के 118 स्टाल लगाये गए है इसके अलावा बिहार के  व्यंजन के भी यहां कई स्टॉल लगाए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News