कर्नाटक के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केन्द्र सरकार: सिद्दारामैया

 कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्दारामैया ने आरोप लगाया है कि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित राज्य के कोडागु और अन्य जिलों के साथ केन्द्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है;

Update: 2018-08-25 16:22 GMT

मैसुरू।  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्दारामैया ने आरोप लगाया है कि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित राज्य के कोडागु और अन्य जिलों के साथ केन्द्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है और उसका यह रवैया गैर जिम्मेदाराना है।  

सिद्दारामैया ने आज पत्रकारों से कहा, “ आज तक केन्द्र सरकार ने एक रुपया भी जारी नहीं किया है और हमारी मांग है कि कोडागु जिले के लिए केन्द्र सरकार को विशेष राहत एवं पुनर्वास पैकेज घोषित करना चाहिए। जिले में बाढ़ की वजह से काफी नुकसान और अप्रत्याशित हानि हुई है अौर केरल के लिए जो मदद केन्द्र सरकार दे रही है, वह उस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए काफी नहीं है।”

उन्होंने कहा, “ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बाढ़ प्रभावित काेडागु जिले के दौरे पर आईं लेकिन उन्हाेंने केन्द्र की तरफ से किसी भी तरह की राहत की घोषणा नहीं की और उनका यह आचरण निंदनीय है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूत की हैसियत से अाईं थी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने से पहले से उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। राज्य से राज्य सभा सदस्य होने के नाते उनकी प्रदेश के प्रति जिम्मेदारी भी है।”

राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हासन में एक बैठक में दिए गए उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है अौर उन्होंने सिर्फ यह कहा था कि अगर माैजूदा गठबंधन सरकार पांच वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा कर लेती है तो अगली बार कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी।

उन्होंने कहा कि वह काफी समय से लंबित अवकाश पर यूरोप की यात्रा पर जा रहे हैं और यह कार्यक्रम उनके मित्र की तरफ से है तथा इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र यतीन्द्र, मंत्री आर वी देशपांडे और के सी जार्ज के अलावा विधान परिषद से सदस्य के गोविंदराज भी होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News