केंद्र ने लटकाई दो मंत्रियों के नियुक्ति की फाईल

दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को करीब दस दिन पहले दो मंत्रियों की नियुक्ति के लिए फाइल भेजी लेकिन आज तक मंजूरी नहीं मिल सकी है;

Update: 2017-05-17 18:01 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नेकेंद्र सरकार पर सीधे हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को करीबन दस दिन पहले दो मंत्रियों की नियुक्ति के लिए फाइल भेजी थी लेकिन आज तक मंजूरी नहीं मिल सकी है।

उन्होंने बताया कि छह मई की शाम को दो मंत्रियों की नियुक्ति के लिए फाईल को भेजा गया था, फाईल में वापिस हमें भेजी जो कुछ तकनीकि चूक थी उसे ठीक कर सोमवार को ही हमने उपराज्यपाल के माध्यम से वापिस भेज दिया। लेकिन अब एक सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका है अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। 

मनीष सिसोदिया ने पूछा कि आखिर क्या वजह है ये हम जानना चाहते हैं। यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि किसे मंत्री बनाये अथवा किसे नहीं बनाये। आखिरकार केंद्र सरकार 10 दिन से ऐसा क्यों कर रहा है।

उनके पास इसके क्या अधिकार हैं, ये हम केंद्र से पूछना चाहते हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने सितम्बर 2016 में तत्कालीन समाज एवं कल्याण मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आने के बाद हटाया था और उसके बाद कपिल मिश्रा को छह मई को हटाया है। 

कपिल मिश्रा को हटाने के बाद ही तय किया था कि कैलाश गहलोत व राजेंद्र पाल गौतम को मंत्री बनाने का ऐलान किया था। हालंाकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मामलों का विभाग सितम्बर में संदीप कुमार के हटाए जाने के बाद से ही खाली पड़ा हुआ है और अब कपिल मिश्रा के दिल्ली जल बोर्ड के मुखिया के तौर पर हटाए जाने के बाद यह विभाग भी खाली हो गया है।

आखिरकार केंद्र सरकार ने 10 दिन से क्यों लटका रखी है मंत्रियों के नियुक्ति की फाईल : मनीष सिसोदिया

Tags:    

Similar News