केरल में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बाढ़ग्रस्त केरल की प्राथमिकता से मदद करने की अपील करते हुए आज कहा कि राज्य में बाढ़ से भारी तबाही और जान माल के नुकसान को देखते इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए;

Update: 2018-08-18 17:37 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बाढ़ग्रस्त केरल की प्राथमिकता से मदद करने की अपील करते हुए आज कहा कि राज्य में बाढ़ से भारी तबाही और जान माल के नुकसान को देखते इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई जिसमें देश के हालात पर चर्चा की गयी और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार से केरल में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और राज्य की प्राथमिकता से मदद करने की मांग की है। बैठक में कहा गया कि राज्य में तीन हजार करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले में बहुत ही कम राहत दी गयी है। पार्टी का मानना है कि यह मदद नाकाफी है आैर इसमें इजाफा किया जाना चाहिए। 

Media briefing by @rssurjewala, Incharge Communications, AICC on the Kerala flood situation. https://t.co/DufrxbfBDJ

— Congress (@INCIndia) August 18, 2018


 

बैठक में गाँधी ने कहा कि बाढ़ राहत में राजनीति नहीं हो सकती और भाजपा तथा गैर भाजपा सरकारों में भेदभाव नहीं हो सकता। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी सांसद, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, पूरे देश के विधायक एक महीने का वेतन केरल में बाढ़ राहत के लिए देंगे।

सुरजेवाला ने बताया कि  गाँधी के दिशा-निर्देश पर केरल वासियों की मदद के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारों ने मदद दी है। पंजाब सरकार ने 10 करोड़, कर्नाटक सरकार ने 10 करोड़ और पुडुचेरी सरकार ने केरल सरकार को एक करोड़ रुपए की राशि बाढ़ राहत सहायता के रुप में भेजी है। इसके अलावा पुडुचेरी, तमिलनाडु और कर्नाटक में राहत समितियों का गठन किया गया है जो भोजन सामग्री, दवाई, कपड़े इत्यादि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में भेजेंगी।

इससे पहले श्री गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “ प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया बिना देरी किये केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें। हमारे करोड़ों लोगों का जीवन, आजीविका और भविष्य दांव पर है।” उन्होंने एक ट्वीट कर श्री मोदी से बाढ़ प्रभावित केरल को विशेष मदद देने का अनुरोध भी किया था।

Dear PM,

Please declare #Kerala floods a National Disaster without any delay. The lives, livelihood and future of millions of our people is at stake.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News