केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध: नकवी

ल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है

Update: 2018-02-04 15:55 GMT

नयी दिल्ली।  अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए 2018-19 के बजट में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के लिए 505 करोड़ रुपए की रिकार्ड बढ़ोतरी की गयी है।

 नकवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अलसंख्यक मोर्चा की एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के लिए पिछले वर्ष के बजट में 4195 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था जिसे इस बार के बजट में बढाकर 4700 करोड़ रुपए किया गया है। इस राशि का इस्तेमाल अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और खासकर इस समुदाय की लड़कियों के शैक्षणिक विकास के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बजट में आवंटित राशि का का इस्तेमाल अल्पसंख्यक समुदाय के समग्र विकास के लिए किया जाएगा। उनका कहना था कि पिछली बार आवंटित बजट का 65 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इस समुदाय के युवाओं का कौशल विकास करने और उन्हें शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किया गया और इससे 45 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा है। वर्ष 2018-19 के बजट में आवंटन की राशि बढ़ायी गयी है , इसलिए इन कार्यक्रमों को और ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

 नकवी ने कहा कि बजट की राशि आवंटित होने के बाद उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे विकास कार्यो के लिए इस राशि का इस्तेमाल करने की योजना बनाने का निर्देश दिया है।

 

Tags:    

Similar News