कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र प्रतिबद्ध : सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए आज कहा कि घाटी के लाेगों को समझना होगा कि वे अलग-थलग नहीं रह सकते;

Update: 2017-11-12 22:33 GMT

पहलगाम। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए आज कहा कि घाटी के लाेगों को समझना होगा कि वे अलग-थलग नहीं रह सकते। 

रक्षा मंत्री बनने के बाद दूसरी बार घाटी के दौरे पर आयीं सुश्री सीतारमण इसबार यहां जवाहर इंस्टीच्यूट ऑफ माउंटेनीयरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में भाग लेने आयीं हैं। 

सुश्री सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा,“केंद्र राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं समेत कई कदम उठाए गए हैं।” 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भी राज्य के विकास के लिए अनेक योजनायें शुरू की हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि घाटी के लोगों को भी समझने की जरूरत है कि वे अलग-थलग नहीं रह सकते। उन्होंने कहा,“लोगों को समझाना चाहिए कि उन्हें विकास और आगे बढ़ने के लिए सबों के साथ मिलकर रहना होगा।” सुश्री सीतारमण घाटी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पूर्व पहले दौरे के दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का निरीक्षण किया था तथा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। 

इसबीच सुश्री मुफ्ती ने रक्षामंत्री के दौरे पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,“आज पहलगाम में जवाहर इंस्टीच्यूट ऑफ माउंटेनीयरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स की आम सभा की बैठक में भाग लेने के लिए सीतारमण की मेजबानी करके खुशी हुई।”

Full View

Tags:    

Similar News