नक्सलवाद से निपटे के लिए केंद्र और राज्य को मिलकर प्रयास करना चाहिए : नाईक
राम नाईक ने कहा कि नक्सलियों की समस्या से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को मिल जुलकर प्रयास करना चाहिए;
मथुरा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि नक्सलियों की समस्या से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को मिल जुलकर प्रयास करना चाहिए।
नाईक ने आज यहां वात्सल्य ग्राम वृन्दावन में संवाददाताओं से कहा कि नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश खडा हुआ है। नक्सलवाद एक गंभीर चुनौती है जिससे निपटने के लिये केन्द्र और राज्य सरकारों को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है।
वात्सल्य ग्राम में परमशक्ति पीठ के कार्यों को उन्होंने अद्वितीय बताया और कहा कि यहां पर वात्सल्य का अनूठा दर्शन मिलता है। इस प्रकार का कार्य अन्य जिलों में करने का भी प्रयास किये जाने चाहिए। इससे पहले वात्सल्य ग्राम वृन्दावन में आयोजित परम शक्तिपीठ के रजत जयंती समारोह में नाईक ने वात्सल्य ग्राम के प्रयोग को अभिनव प्रयोग बताते हुए इसे सेवा का माॅडल बताया।
उनका कहना था कि जिस प्रकार का ममत्व यहां पर बच्चों को मिलता है शायद घर में ऐसा ममत्व मां न देती होगी तथा संभवतः इस प्रकार के “ममत्व’’ का नाम ही “वात्सल्य’’ है।