ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 13 मरे
ओडिशा में विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 13 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 00:59 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा में विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 13 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, "विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली से 13 लोगों के मरने की खबरें आई हैं। हम इन खबरों की जांच कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली से बालासोर जिला में छह लोगों की, मयूरभंज जिला में पांच लोगों की मौत हो गई और खुर्दा तथा केंद्रपाड़ा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
उन्होंने कहा कि लोगों को आकाशीय बिजली से खुद को बचाने के सिलसिले में बताया गया है।