जौनपुर में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का 164 वां जन्मदिन मना

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रख उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी ।;

Update: 2020-07-23 13:29 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरांवा गांव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी तथा लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का 164 वां जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रख उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी ।

शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास की एक ऐसी अमर हस्ती हैं , जिन्होंने स्वराज को जन्मसिद्ध अधिकार बताकर देशवासियों के मन मे आजादी पाने की नई उमंग भर दी थी । श्री तिलक न सिर्फ एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे , बल्कि प्रसिद्ध समाज सुधारक , शिक्षक और महान विचारक भी थे ।श्री तिलक ने स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा दिया और इसे आम जनमानस से जोड़ा ।

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में 23 जुलाई 1856 को जन्मे बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए ' डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी ' का गठन किया था । बहुआयामी व्यक्तित्व रखने वाले तिलक के पास गजब की संगठन क्षमता थी ।श्री तिलक को 1908 में केसरी अखबार में क्रान्तिकारियो के समर्थन में लेख लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ,तो मजदूरों ने जबरदस्त आंदोलन किया , इसकी वजह से बम्बई कई दिनों तक बंद रही ।श्री तिलक सभी वर्गों में लोकप्रिय थे , इसी वजह से उन्हें लोकमान्य कहा जाता था ।

Full View

Tags:    

Similar News