जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई में भोजन करवा कर मनाया धारीवाल का जन्मदिन
राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का कोटा में आज जन्मदिन उनके परिवारजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवा और मिठाई खिलाकर मनाया;
कोटा। राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का कोटा में आज जन्मदिन उनके परिवारजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवा और मिठाई खिलाकर मनाया।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओं-परिवारजनों ने भी अन्य लोगों के साथ बैठकर इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण किया।
अक्षम कल्याण संस्थान के संस्थापक व श्री धारीवाल की पुत्र वधू डॉ. एकता इस अवसर पर रामपुरा हिंदू धर्मशाला स्थित इंदिरा रसोई पहुंची और उन्होंने रोटरी क्लब की ओर से संचालित इंदिरा रसोई में लोगों को भोजन करवाया। उन्होनें जन्मदिन पर केक भी काटकर सभी का मुंह मीठा कराया।
इस मौके पर एकता धारीवाल ने अन्य सहयोगियों के साथ इंदिरा रसोई में भोजन भी किया। इस अवसर पर उन्होंनें प्रदेश भर में राज्य सरकार की ओर से संचालित इंदिरा रसोई की सराहना की एवं कहा कि यहां स्वच्छ वातावरण में शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है जो एक अच्छी बात है।
कोटा शहर के कैथूनीपोल सहित अन्य क्षेत्रों में भी नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के जन्म दिवस के मौके पर कांग्रेसजनों कीओर से इंदिरा रसोई के माध्यम से लोगों को निशुल्क भोजन करवाकर सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर दोनों महापौर मंजू मेहरा व राजीव अग्रवाल सहितउपमहापौर सोनू कुरेशी, पूर्व शहर कांग्रेसअध्यक्ष गोविंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप भाटिया, पूर्व पार्षद दिलीप पाठक ने इंदिरा रसोई में आए लोगों को भोजन परोसा और मुंह मीठा कराया।