आपसी सद्भावना एवं भाईचारे के साथ मनाएं होली त्यौहार
संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव सहित संपूर्ण जिले वासियों से रंगों के पर्व होली त्यौहार को आपसी सद्भावना एवं भाईचारे के साथ शांति पूर्ण ढंग से बनाने की अपील जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है;
राजनांदगांव ।संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव सहित संपूर्ण जिले वासियों से रंगों के पर्व होली त्यौहार को आपसी सद्भावना एवं भाईचारे के साथ शांति पूर्ण ढंग से बनाने की अपील जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है।
होलिका दहन एवं होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य को कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष लीलाराम भोजवानी, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी सहित अपर कलेक्टर जे.के. धु्रव एवं ओंकार यदु, आयुक्त नगर निगम अश्वनी देवांगन एवं एडिशनल एसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित थी।
बैठक में बताया गया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा होली के पर्व को हर्षोल्लास एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। अधिकारियों ने बताया गया कि इस वर्ष होली पर्व के दौरान किसी प्रकार की मुखौटा लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इसके साथ ही मुखौटा लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। इसके साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा दुकानों में भी मुखौटा की जांच भी कराई जायेगी। जांच के दौरान दुकानों में मुखौटा पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, पूर्व महापौर अजित जैन एवं गणमान्यजनों के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक सचिन देव शुक्ला एवं डीएसपी यातायात चन्द्रा ने भी होली के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षात्मक ढंग से संपन्न कराने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में डॉ. के.बी. गाजी, संयुक्त कलेक्टर एमडी तिगाला, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं सद्भावना समिति के सदस्यों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।