रोडवेज की बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

 नए वर्ष से रोडवेज की ओर से साधारण बसों से लेकर वॉल्वो बसों के भीतर सीसीटीवी लैस करने का काम तेज हो जाएगा

Update: 2017-12-30 15:29 GMT

गाजियाबाद।  नए वर्ष से रोडवेज की ओर से साधारण बसों से लेकर वॉल्वो बसों के भीतर सीसीटीवी लैस करने का काम तेज हो जाएगा। आगामी साल में रोडवेज रीजन में संचालित करीब पांच सौ से अधिक बसों को सीसीटीवी से लैस करेगा।

इससे बसों के भीतर यात्रियों को सुरक्षित सफर के साथ ही उनकी व सामान की भी सुरक्षा होगी। दस जनवरी से सीसीटीवी लगाने का होगा। रोडवेज के आरएम पीके बोस ने बताया है कि प्रदेश भर में रोडवेज की बसों में कैमरे लगाने का काम चल रहा है। बसों के भीतर कैमरा लगा होने से यात्रियों को सुरक्षित सफर मिलेगा।

इसी के साथ बसों के भीतर होने वाली चोरी, जेब काटने वाले और जहरखुरानी गिरोह पर भी नजर रखी जाएगी। रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार सजग हो गई है। इसी के लिहाज से बसों में कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है।

रोडवेज अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में रोडवेज की ऐसी बसों में कैमरे लगने के बाद साल के अंत तक सभी बसों में लक्ष्य पूरा होगा। बसों के भीतर कैमरे लगाने का मकसद सुरक्षा के साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News