एलिवेटेड सड़क पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

देश की सबसे लंबी एलिवेटेड सड़क पर अब उस पर दौड़ते हुए वाहन तीसरी आंख की नजर में रहेगा इसके लिए आठ सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये आठ जगह को चुना गया है;

Update: 2018-04-14 13:50 GMT

गाजियाबाद । देश की सबसे लंबी एलिवेटेड सड़क पर अब उस पर दौड़ते हुए वाहन तीसरी आंख की नजर में रहेगा इसके लिए आठ सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये आठ जगह को चुना गया है आपको बता दे कि एलिवेटेड रॉड देश की सबसे लम्बी एक पिलर पर बनी सड़क है

जिसके उद्घाटन के बाद उस पर हेवी ट्रैफिक दौड़ने लगा है और उस पर से गुजरने वाले लोगो की सुरक्षा के लिए भी सवाल उसी दिन उठने शुरू हो गए थे जिसके चलते प्रशासन ने अब उस एलिवेटेड सड़क पर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन और जीडीए इस देश की सबसे लंबी सिंगल पिलर रॉड को किसी दुर्घटना से बदनाम होने के मकसद ओर जनता की सुरक्षा के चलते यह प्रसासन के द्वारा फैसला लिया गया है।

यह एलीवेटेड रॉड वाहनों की 80 किलोमीटर रफ्तार के साथ डिज़ाइन किया है और वाहनों की तेज रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है हालांकि स्पीड रडार खरीदने की बात चल रही है पर उसमें अभी समय लग सकता है।

इसलिए एलीवेटेड रॉड पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये क्लोज़ सर्किट कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इसलिए जीडीए वी सी ने इन सीसीटीवी कैमरों को लगाने का 15 दिन का समय दिया है और इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होगा।

Tags:    

Similar News