पुरानी दिल्ली में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे, महाप्रबंधक ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रेलवे ने एक ओर जहां सर्दियों में रेलगाडिय़ों को समय पर चलाने के लिए तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है वहीं उत्तर रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक विश्वेष चौबे ने दिल्ली जंक्शन स्टेशन का दौरा किया;

Update: 2017-11-03 00:21 GMT

नई दिल्ली। रेलवे ने एक ओर जहां सर्दियों में रेलगाडिय़ों को समय पर चलाने के लिए तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है वहीं उत्तर रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक विश्वेष चौबे ने दिल्ली जंक्शन स्टेशन का दौरा किया। स्टेशन पर इंफ्रास्ट्रक्चर, यात्रियों से संबंधित सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने प्लेटफार्म,बुकिंग आरक्षण खिड़कियों, होल्डिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने एसपी मुखर्जी मार्ग एवं कश्मीरी गेटकी ओर दोनों तरफपरिसर क्षेत्र का जायजा लिया।

 स्टेशन परिसर में स्वच्छता को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि यहां अधिकाधिक मशीनों का उपयोग किया जाए। स्टेशन उन्नतिकरणसुधार कार्य संबंधीएक्शन प्लान का पुनरीक्षण करते हुए उन्होंने गुणवत्ता में समझौता किए बिना सभी चिन्हित कार्य लक्ष्य के मुताबिक तय तारीख तक पूरा करने के निर्देश दिए। स्टेशन के सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी उन्होंने निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों को हमेशा ठीक रखने व चालू रहने के निर्देश देते हुए कहा कि उच्च क्षमता वाले कैमरे स्टेशन के चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाएं। दौरे में दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News