सीसीएसयू का 34वां दीक्षान्त समारोह : 195 छात्र-छात्राओ को मिले 228 मेडल व उपाधि

गुरूवार को चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में सीसीएसयू का 34वां दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2022-12-16 04:39 GMT

मेरठ। गुरूवार को चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में सीसीएसयू का 34वां दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 195 छात्र-छात्राओं को 228 मेडल/उपाधि दी गई। कार्यक्रम में पद्मश्री डा0 जतिंदर कुमार बजाज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कुलाधिपति व यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल/उपाधि दी गई।

डिग्री व मैडल पाकर सभी चेहरे खिल उठे। इसी दौरान बच्चो को पढने के लिए प्रोत्साहन हेतु कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओ को किट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, समस्त डीन एवं कार्यकारी परिषद सदस्य, अन्य अधिकारीगण, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कुलाधिपति/राज्यपाल ने कहा कि आज 70 प्रतिशत छात्राओ ने स्वर्ण पदक हासिल कर नारी शक्ति का अहसास कराया है। उन्होंने अपने शैक्षणिक जीवन के पलों को यादें साझा की। बताया कि उनकी शिक्षा के दौरान लड़िकयां पढ़ने लिखने में कितना पीछे थी। कहा कि आज का दौर बदल चुका है और लड़कियांे ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ कर दिखाया है। महात्मा गांधी ने था कि एक लडकी पढती है तो सात पीढी आगे बढती है।

मां ही अपने बच्चो को संस्कार देती है इसलिए उनका पढ़ा लिखा होना जरूरी है। अगर हमें अपने देश को आगे बढाना है, परंपरा को जीवित रखना है और संस्कृति को बचाना है, अनुशासन लाना है, बच्चो की परवरिश अच्छी तरह से करनी है, चरित्र का निर्माण करना है और भारत को विश्व गुरू बनाना है तो बेटियो को पढाओ।

कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने बताया कि विवि 222 एकड़ भूक्षेत्र में विकसित है। विवि में नवाचारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्यरत है। विवि प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान है जो कि सौर ऊर्जा से विद्युत का उत्पादन करता है।

हर क्षेत्र में आगे रही छात्राएं

समारोह में यूजी और पीजी 1 लाख 31 हजार 193 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिली। दीक्षांत समारोह में 195 छात्र-छात्राओं को 228 स्वर्ण पदक/विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र मिले। इनमें लड़कों की संख्या 43 हजार 534 और लड़कियों की संख्या 87 हजार 659 है। जिसमें लडकों की संख्या 33.18 फीसदी व लड़कियों की 66.82 फीसदी रही। 234 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि मिली। एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक एक राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक दो चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार, 59 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 165 कुलपति स्वर्ण पदक दिए गये। इसके अलावा वर्ष 2021 के प्रायोजित मेडल भी दिए गये।

मैडल पाने वाले ये रहे छत्र-छात्राएं

कुलपति ने बताया कि वर्ष 2022 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक एलएलएम की सुरूचि व डा0 शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक एमएफए (ड्रांइग एंड पेंटिंग) की आरजू गिल को दिया गया। किसान ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित पुरस्कारों में चौ0 चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार में बी0एस0सी0 कृषि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ब्रिजेश कुमार तथा बी0एस0सी0 कृषि में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली तनु चौधरी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये।

उन्होने बताया कि वि0वि0 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 18 छात्र-छात्राओ को प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं पदक प्रमाण पत्र दिये गये। जिनमें अतुल महाहेश्वरी स्वर्ण पदक वंशिका सैनी को, मुरारी लाल माहेश्वरी मेमोरियल स्वर्ण पदक मुस्कान सिंघल को दिया गया। वि0वि0 परिसर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 छात्र-छात्राओ को प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिये गये जिसमें एमए (अर्थशास्त्र) में राधिका खन्ना को, एमए (समाज शास्त्र) में गरिमा राठी को, एमएससी (जन्तु विज्ञान) में आभा पाल को तथा एमए (राजनीति विज्ञान) में मृणलिनी त्यागी को दिया गया।

महाविद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालो 11 छात्र-छात्राओ को प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिये गये जिनमें एम0ए0 (समाजशास्त्र) में आस्था शर्मा को तथा एमए (अर्थशास्त्र) में मनु बैसला को दिया गया। इस इस प्रकार कुल 59 प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिये गये। वर्ष 2022 में 165 छात्र-छात्राओ को कुलपति स्वर्ण पदक, पदक प्रमाण पत्र एवं विशिष्टि योग्यता प्रमाण पत्र दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News