सीबीएसई ने फीस बढ़ोतरी मामले में नौ स्कूलों की जांच शुरू की

अभिभावक एकता मंच की शिकायत पर सीबीएसई के चेयरमैन ने मनमानी फीस वसूली के आरोप पर नौ निजी स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.......

Update: 2017-06-05 11:51 GMT


फरीदाबाद। अभिभावक एकता मंच की शिकायत पर सीबीएसई के चेयरमैन ने मनमानी फीस वसूली के आरोप पर नौ निजी स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेवारी एक कमेटी को सौंपी गई है। सीबीएसई चेयरमैन ने यह कदम पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) के हस्तक्षेप के बाद उठाया है।

अभिभावक एकता मंच ने एक साल पहले सीबीएसई के चेयरमैन से फीस को लेकर मनमानी करने वाले नौ स्कूलों की शिकायत की थी। उस समय सीबीएसई चेयरमैन ने व्यस्तता का हवाला देते हुए मामले को टाल दिया था। इसके बाद अब मंच के सदस्यों ने पीएमओ को पत्र लिखा। 

पीएमओ ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए तुरंत सीबीएसई चेयरमैन को जांच करने को कहा कि जिसके बाद सीबीएसई ने जांच शुरू की। मंच ने पीएमओ को पत्र लिखते हुए कहा कि स्कूल पूरी तरह से अपनी मनमानी पर उतर आए है। हर वर्ष नियमों के विरूद्ध जाकर फीस में बढ़ोतरी की जा रही है। अभिभावकों को पहले कोई सूचना नहीं दी जाती है। मंच के प्रदेश सचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि अभिभावकों को स्कूलों के साथ साथ सीबीएसई के अधिकारी भी परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सीबीएसई को मजबूरन जांच करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक स्कूलों के खिलाफ  कार्रवाई नहीं होती है वह आंदोलन करते रहेंगे। 

Tags:    

Similar News