सीबीएसई ने कोरोना को लेकर की हेल्पलाइन की शुरुआत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू किया है;

Update: 2020-03-21 01:10 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू किया है। सीबीएसई द्वारा आज जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार कोई छात्र 1800118004 नम्बर पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक कोरोनो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।

गौरतलब है कि पहले इस हेल्पलाइन का इस्तेमाल परीक्षा में होने वाले तनाव को दूर करने के लिए किया जाता था। तब सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक जानकारी ली जा सकती थी, लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर कोई छात्र इस नम्बर से अब इस रोग के बारे में भी जानकारी ले सकता है।

विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने पहले ही 19 मार्च से 31 मार्च तक के लिए सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News