सीबीएसई की12वीं कक्षा का इकोनॉमिक्स पेपर 25 अप्रैल को होगा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा का लीक हुआ आर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र अब 25 अप्रैल को होगा।;
नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा का लीक हुआ आर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र अब 25 अप्रैल को होगा।
शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 10वीं की कक्षा का गणित का प्रश्नपत्र दिल्ली और हरियाणा में लीक होने की बात है और इसकी जांच चल रही है।
#WATCH Secretary Education Anil Swarup addresses the media #CBSEPaperLeak https://t.co/6fUJJCNIHy
आवश्यक होने पर सिर्फ इन दो राज्यों में ही दोबारा यह परीक्षा करायी जाएगी और इस संबंध में अगले 15 दिन में फैसला कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 12वी कक्षा का अर्थशास्त्र 25 अप्रैल को कराया जाएगा।सीबीएसई ने गत 28 मार्च को 12वीं और 10वीं का प्रश्नपत्र लीक होने की घटना का संज्ञान लेते हुए इनकी परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा की थी।