CBSE की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, 4 मई से होगी शुरूआत

आज गुरुवार को सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं की डेट का ऐलान हो गया;

Update: 2020-12-31 18:36 GMT

नई दिल्ली। आज गुरुवार को सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं की डेट का ऐलान हो गया। जी हां बोर्ड के बच्चों को जिन तारीखों का इंतजार था आज उसका ऐलान हो गया है। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी। जी हां 4 मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होंगी और इसको देखते हुए बच्चों के पास मात्र 5 महीने का समय बचा है।

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस बार सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी। 10 जून तक बोर्ड परीक्षाएं पूरी करा ली जाएंगी। इसके साथ ही 15 जून तक सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते ये पूरा एक साल बच्चों के लिए भी अच्छा नहीं गया है। स्कूल बंद होने की वजह से अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाई। पहले तो स्कूल पूरी तरह से बंद थे बाद में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी। अब इसी ऑनलाइन क्लास के दम पर ही बच्चों का भविष्य है और मई में बोर्ड की परीक्षा होगी।

Tags:    

Similar News